जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और ड्रीम्ज फाउंडेशन की ओर से कैंसर पीडित बच्चों के लिए चिल्ड्रन डे का सेलिब्रेशन प्रोगा्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर चिकित्साल में उपचार करवा रहें बाल रोगियों के लिए आयोजित इस सेलिब्रेशन प्रोग्राम में बच्चों की मूवी देखने की विश को पूरा भी किया। सेलिब्रेषन प्रोग्राम की शुरुआत चिकित्सालय में केक कटिंग के साथ हुई। इस दौरान बच्चों को बताया गया कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरूजी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। नेहरूजी बच्चों से बहुत प्यार करते थे और बच्चे भी उन्हें खूब चाहते है। इसलिए देष भर में यह दिन बडे धूमधाम से मनाया जाता है। केक कटिंग के बाद बच्चों को पिंक स्क्वायर मॉल में 7डी मूवी दिखाई गई। इस मूवी को बच्चों की ओर से बहुत एंजॉय किया। ड्रीम्ज फाउंडेशन की अध्यक्षा अनिला कोठारी के नेतृत्व में समय-समय पर बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा किया जाता है। इन प्रयासों से उनके स्वास्थ्य पर भी सकारात्मकं प्रभाव पड़ता है, अस्पताल के साथ अपनापन बना रहता है और अस्पताल में इलाज हेतू आने का डर भी खत्म हो जाता है।
ड्रीम्ज फाउंडेशन (केजीके इनिशिएटिव) की पहल
ड्रीम्ज फाउंडेशन का उद्देश्य कैंसर जैसी भयावह बीमारी से पीड़ित बालरोगियों को मनचाहे उपहार देकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाना है। इसके तहत अस्पताल में भर्ती 1 से 18 साल की आयु के बच्चों की कोई भी एक विश पूरी करने की पहल की जाती है। ड्रीम्ज फाउंडेशन की अध्यक्षा अनिला कोठारी के नेतृत्व में अब तक 3000 से अधिक बालरोगियों की विश पुरी की जा चुकी है।