भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव हारने के बाद काफी मायुस दिख रहे थे और अपना इस्तीफा सौंपते वक्त उन्होंने कहा था अब मैं आजाद हूं। पिछले 15 सालों से सीएम की कुर्सी पर काबिज रहे शिवराज सिंह अब सीएम पद जाने के बाद काफी रिलेक्स नजर आने लगे हैं। और अब लगता है बॉलिवुड के भाई जान सलमान खान की मूवी ‘टाइगर जिंदा है’ के डायलॉग केवल पब्लिक को ही नहीं शिवराज सिंह चौहान को भी भाते हैं। बुधवार को शिवराज सिंह चौहान ने इसे साबित किया और एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्यों, ‘टाइगर अभी जिंदा है।’ अपनी बुधनी विधानसभा के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए एमपी के पूर्व सीएम चौहान ने कहा, ‘इस बात की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है कि उनका क्या होगा।
मैं अब भी यहीं हूं।’ अपनी रोचक टिप्पणियों के लिए मशहूर शिवराज इससे पहले भी राजनीतिक विरोधियों पर वन लाइनर्स या कविता की पंक्तियों से से निशाना साधते रहे हैँ। एक इसी तरह के वाकये में एमपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज ने राहुल गांधी पर भी एक निशाना साधा था। तब शिवराज ने राहुल गांधी के लिए कहा था कि, ‘तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे।’ बता दें कि हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने एमपी में बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म करने में सफलता पाई है।