-आनंदपाल की बेटी ने कहा-फर्जी एनकांउटर है, सीबीआई जांच होनी चाहिए
जयपुर। राजस्थान के चुरू जिले में शनिवार की रात हुए एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की बेटी चरणजीत उर्फ चीनू अपने पैतृक गांव सावंरदा पहुंच गई। आनंदपाल की बेटी चीनू लंबे समय से दुबई में ही रह रही है। अब यह माना जा रहा है कि चीनू को पुलिस चीनू को भी गिरफ्तार कर सकती है।
बता दें सालभर पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान चीनू ने कहा था कि उसने कोई अपराध नहीं किया है। वास्तव में वह अपराधी ही थीं तो दुबई जाते समय उसे एयरपोर्ट पर क्यों नहीं रोका गया। चीनू कहा था कि वह दुबई में पढ़ रही है, कोई फरारी नहीं काट रही। उसके परिवार को तो पुलिस बेवजह ही परेशान कर रही है। इधर आनंदपाल के परिजनों का आरोप है कि यह एनकाउंटर पूरी तरह फर्जी है। यही वजह रही कि आनंदपाल के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए आनंदपाल का शव लेने से इंकार ही कर दिया। अभी आनंदपाल का शव रतनगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है।
-अपराध जगत में हुआ चर्चित
बात 27 जून 2006 की है। जब आनंदपाल ने डीडवाना के गोदारा मार्केट में जीवण गोदारा, हरफूल जाट व पप्पू मेघवाल को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद ही वह अपराध जगत में चर्चित हो गया। इस हत्याकांड के बाद उसकी फेहरिस्त में कई ओर मामले भी जुड़े तो पुलिस की नजरों में वह बड़ा अपराधी बन गया।
-प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय था आनंदपाल
यूं तो आनंदपाल राजस्थान में खौफ का पर्याय बन चुका था। फिर भी उसके प्रशंसकों के बीच वह काफी लोकप्रिय था। उसकी अपनी फैनस फॉलोविंग थी। जहां फैसबुक के दर्जनों पेजों पर उसके हजारों फॉलोअर्स जुड़े थे। यह भी सामने आया कि जेल में रहते समय वह अपना पेज खुद ही अपडेट करता था। फरारी के बाद उसका पेज अपडेट कहां से होता था, इसका पता पुलिस आज तक नहीं लगा पाई। फरारी के दौरान उसे पकडऩे के लिए पुलिस ने अथक प्रयास किए, लेकिन हर बार वह पुलिस की आंखों में धूल ही झौंककर निकल जाता था। दो साल पूर्व ही 2015 में कोर्ट पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को नशीली मिठाई खिलाकर वह जेल से भागा था।