Chittorgarh fort remains closed in protest of Padvi

जयपुर। पद्मावती फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर चित्तौड़गढ़ के राजपूत व दूसरे सामाजिक संगठनों ने चित्तौड दुर्ग को आज शुक्रवार बंद रखा। सुबह से ही लोगों ने दुर्ग के प्रवेश दरवाजे को बंद कर दिया और उसके आगे धरने पर बैठ गए। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण, सलमान खान के पुतलों को फांसी पर लटका दिया। इस दौरान इनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उधर, दुर्ग बंद करने से हजारों पर्यटकों को किला देखे बिना ही जाना पड़ा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि फिल्म को बैन करने को लेकर राजपूत व दूसरे संगठनों ने चेतावनी दी थी कि अगर इस पर बैन नहीं लगाया तो सत्रह नवम्बर से चित्तौड़गढ़ दुर्ग को ताला लगा दिया जाएगा।

आंदोलन के दौरान फायर
चित्तौडगढ किले के बाहर आंदोलित लोगों में से किसी ने पिस्टल निकालकर हवाई फायर कर दिया। धमाका सुनकर हर कोई डर गया। तुरंत पुलिसकर्मी व अफसर भी धरने पर बैठे लोगों के पास पहुंचे, लेकिन तब तक युवक फरार हो गया। वहां से गोली का खोल बरामद नहीं हो पाया है। फायर के बाद वहां अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है।

LEAVE A REPLY