जयपुर। चूरू के मालासर गांव में 24 जून को हुआ आनंदपाल के एनकाउंटर का मामला अब एक नया मोड़ लेता नजर आ रहा है। एनकाउंटर को फर्जी होने का आरोप लगाते हुए आनंदपाल की पत्नी, बेटी योगिता व बहन मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक चूरू कार्यालय में पहुंची।

इस दौरान उनके साथ मौजूद अधिवक्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस मामले में काफी दिनों से टकराव चल रहा है। आनंदपाल के परिजनों ने सरकार से मांग की थी। जिसमें उसके शव का पोस्टमार्टम कराने, सीबीआई जांच, एनकाउंटर प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने सहित अन्य मांगें रखी गई थी। जिसे सरकार ने आज तक नहीं स्वीकारा। वहीं कोर्ट के आदेश पर पोस्टमार्टम हुआ। ऐसे में अब चूरू पुलिस अधीक्षक के यहां आनंदपाल के फर्जी एनकाउंटर को लेकर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। यदि चूरू एसपी मुकदमा दर्ज नहीं करेंगे तो न्यायालय एसीजेएम रतनगढ़ के जरिए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY