Thor series

लॉस एंजिलिस : मार्वल के सुपरहीरो थॉर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ का आधिकारिक तौर पर इस किरदार के साथ नाता अब खत्म हो गया है और उनका कहना है कि इसे पीछे छोड़ने का ख्याल भी उन्हें डरावना लगता है।

‘मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स’ में थॉर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने कहा कि यह किरदार निभाना उनके लिए कभी खत्म न होने वाले लम्हे जैसा था।

हेम्सवर्थ ने ‘यूएसए टूडे’ से कहा, ‘‘अनुबंध के अनुसार, अभी..यह बस इतना ही था। मैं इस किरदार को दोबारा नहीं निभाऊंगा। यह एक डरावने ख्याल जैसा है। यह वास्तव में कभी खत्म न होने वाले लम्हे जैसा लगता था…और अब यह संभवत: खत्म हो रहा है।’’

क्रिस हेम्सवर्थ आखिरी बार ‘थॉर राग्नारोक’ में थॉर की भूमिका में नजर आए थे।

मार्वल की एवेंजर्स सीरिज की आने वाली फिल्म ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ में भी हेम्सवर्थ ही थॉर की भूमिका में नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY