chunaav kee aad mein khadee kar dee dukaanen

संजय सैनी
जयपुर। चुनाव आते ही अवैध निर्माण का दौर शुरू हो गया है। सांगानेर में टोंक रोड पर पिंजरापोल गोशाला के सामने बैंक आफ बडौदा के पास 10 दुकानों का एक साथ अवैध निर्माण किया जा रहा है। दुकानों के निर्माण में इतनी जल्दबाजी की जा रही है कि सुरक्षा के सारे नियम कानून भी ताक पर रख दिए हैं। ऐसे में कभी भी दुकानों की छत ढह सकती है। साथ ही निर्माण श्रमिकों की भी जान को खतरा है। साथ ही आसपास के मकान और दुकानें भी ढह सकती है। इन दुकानों के निर्माण के लिए पहले पुरानी दुकानों की छत को तोड़ा गया। उसके बाद जल्दबाजी में पहली मंजिल की छत डाली गई है। इसके साथ ही छत अभी पक्की भी नहीं हुई कि इन छतों के ऊपर ही दुबारा दुकानों की चार दीवारीखींच कर दूसरी छत डालने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में एक साथ दो छतों का वजन सहने की दीवारों की क्षमता नहीं है।

इस कारण कभी भी हादसे की आंशका बनी हुई है। दुकानों के अवैध निर्माण के लिए स्थानीय निवासियों ने जेडीए में शिकायत की है लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है और निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है। एक साथ इतनी दुकानों का निर्माण होने से कई समस्याएं खड़ी हो जाएंगी। पार्किंग की जगह नहीं होने से टोंक रोड पर गौशाला के सामने सवेरे और शाम को ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इतनी दुकानें बनने से पार्किंग की और ज्यादा समस्या आ जाएगी।

LEAVE A REPLY