जयपुर। राजस्थान के फतेहपुर थाने के सीआई मुकेश कानूनगो और सिपाही रामप्रकाश को गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे अजय चौधरी और उसकी गैंग के चार साथियों को पकड़ लिया है। राजस्थान एटीएस की टीम ने इन्हेंं मुम्बई में धरा है। टीम बदमाशों को लेकर आ रही है। पुलिस ने सीआई व सिपाही की हत्या में शामिल शेखावाटी के हार्डकोर अपराधी अजय चौधरी, जगदीप उर्फ धनकड़, रामपाल के साथ उन दो लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिन्होंने इन बदमाशों को शरण दी। इन बदमाशों ने छह अक्टूबर की रात को सीआई मुकेश कानूनगो, सिपाही रामप्रकाश व दूसरे पुलिसकर्मियों की टीम पर अचानक गोलीबारी कर दी थी, जिसमें सीआई मुकेश व सिपाही रामप्रकाश की मौत हो गई।
दूसरे सिपाही भी घायल हो गए। पुलिस दल पर हमला करने के बाद भी अजय चौधरी व दूसरे बदमाशों ने फतेहपुर में ही एक घर में फायरिंग की और बाजार में भी गोलियां दागी। पुलिस नाकाबंदी होने पर वे नीमकाथाना, रींगस होते हुए अहमदाबाद चले गए और वहां से मुम्बई। राजस्थान एटीएस को सूचना मिलने पर आज इन बदमाशों को पकड़ा। उधर, इस मामले में राजस्थान पुलिस उन दागी पुलिसकर्मियों के बारे में पता कर रही है जो बदमाशों के संपर्क में थे और पुलिस की मूवमेंट की जानकारी पहुंचा रहे थे।