परिवहन मंत्री ने क्लिक कर किया वेबसाइट का उद्धघाटन
जयपुर। जयपुर नगर निगम ने डिजिटलीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुये नगरीय विकास कर जमा कराने की व्यवस्था को ऑनलाईन कर दिया है। अब नागरिक नगर निगम की वेबसाईट पर जाकर ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से न केवल उनके लिये निर्धारित यूडी टैक्स की गणना कर सकेगे बल्कि जमा भी करा सकेगे।
नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नगर निगम की वेबसाईट पर क्लिक करके इस प्रक्रिया का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मुख्य सचेतक श्री महेश जोशी, महापौर श्री विष्णु लाटा, विधायक श्रीमती गंगा देवी, श्री अमीन कागजी, श्री रफीक खान, आयुक्त श्री विजयपाल सिंह भी उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों ने इस प्रक्रिया से सम्बन्धित पोस्टर का भी विमोचन किया।
इस तरह समझें प्रक्रिया कोः-
सबसे पहले नगर निगम जयपुर की वेबसाईट www.jaipurmc.org पर जाये। अगर आपने पूर्व में नगरीय विकास कर जमा करा रखा हैै तो आप अपना सर्विस क्रमांक KNOW YOUR URBAN DEVELOPMENT TAX पर जाकर सर्च करे। अगर आप को अपना सर्विस क्रमांक पता है तो PAY YOUR URBAN DEVELOPMENT TAX पर क्लिक करें। अगर आप पहली बार टैक्स जमा करा रहे है तो ई-सेल्फ असेसमेटं एण्ड पेमेटं (यूडी टैक्स) पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने कुछ सामान्य जानकारियां प्रर्दर्शित होगी। जिन्हें ध्यान से देखें अगर आपको अपना वार्ड नम्बर नहीं पता है तो आप सर्च योअर वार्ड पर क्लिक करें। उसके बाद अपनी कॉलोनी का नाम लिखकर सर्च करें। वार्ड का नाम दिखाई देने पर ई-सेल्फ असेसमेंट फार्म भरने के लिये एक्जिट पर क्लिक करें। उसके बाद सेल्फ असेसमेंट से सम्बन्धित सामान्य निर्देश खुलेगे जिन पर आई ऎग्री के बाक्स पर क्लिक करें।
स्व निर्धारण के लिये जो फार्म स्क्रीन पर आयेगा उसमें सम्पत्ति सम्बन्धित विवरण भरें और सेन्ड ओटीपी पर क्लिक करे। इसके बाद आपके मोबाईल पर आये ओटीपी को कम्प्यूटर में दर्ज कर वेरिफाई का बटन दबाये। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
यह रहेगी भुगतान की प्रक्रियाः-
अगले चरण में आप अपना खाता प्रिन्ट करें एवं पे बटन पर क्लिक करें। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाईन बैकिंग से किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आप खाते का प्रिन्ट लेकर नगर निगम के किसी भी जोन कार्यालय या मुख्यालय पर जाकर नकद, चैक या डिमाण्ड ड्राक्ट से अपना भुगतान कर सकते हैं।