– 21 से 26 जुलाई तक रीट अभ्यर्थियों को नहीं देना पड़ेगा सिटी बसों में किराया
जयपुर. राज्य में 23 व 24 जुलाई को रीट भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। पूरे प्रदेश में होने वाली इस भर्ती परीक्षा में ज्यादातर अभ्यर्थियों के सेंटर उन्हीं जिले में है जहां वह रह रहे है या जहां उन्होंने पहली प्राथमिकता दी है। इसे देखते हुए स्वायत्त शासन निदेशालय ने राज्य के 5 शहरों में सिटी बसों (लो फ्लोर) का संचालन फ्री करने का निर्णय करते हुए आदेश जारी किए है।
स्वायत्त शासन निदेशालय से जारी आदेशों के मुताबिक जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर शहर में संचालित लो फ्लोर बसों में रीट अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा की सुविधा रहेगी। ये फ्री यात्रा 21 से 26 जुलाई के बीच कर सकेंगे। इस सुविधा में साधारण और एसी बस दोनों को शामिल किया गया है।
जयपुर में जेसीटीएसएल के अलावा अजमेर में अजमेर-पुष्कर बस सर्विस लि., जोधपुर में जोधपुर बस सर्विस लि., कोटा में कोटा बस सर्विस लि. और उदयपुर में उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि. की बसों में ये सुविधा रहेगी। इन बसों में सफर करने वाले अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा, जिसके बाद उसे जीरो बैलेंस का टिकट जनरेट किया जाएगा।

LEAVE A REPLY