जयपुर। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि 8 नवम्बर को जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से नोटबंदी किये जाने के विरोध में काला दिवस मनाया जायेगा। इस दिन जयपुर में कलेक्ट्रेट सर्किल पर कांग्रेस के कार्यकर्ता बांह पर काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन करेगें। खाचरियावास ने कहा कि 8 नवम्बर को केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पूरे देष में नोटबंदी करके, देष की जनता के साथ सबसे बडा धोखा किया गया था और नोटबंदी के दौरान ही 150 लोगों ने आत्महत्या कर ली।
पूरे देष में पिछले वर्ष 8 नवम्बर को जो नोटबंदी की गई थी उससे हालात इतने ज्यादा बिगड़ गये कि इस एक वर्ष में पूरे देष का आर्थिक ढांचा गडबडा गया, पूरे देष के लोग आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं, गरीब मध्यमवर्गीय, अमीर सभी परेषान है, काम-धंधे चैपट हो गये, महंगाई बढ़ गई है, मनी ट्रांजेक्षन रूक गया है, पूरे देष की जनता के चेहरे पर मायूसी है, बिहारी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, भूख से परेषान किसान और आम नागरिक आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार के नेता जीएसटी जैसे कानून बनाकर नोटबंदी के बाद बिगड़े हालातांे को और ज्यादा खराब करने में लग गये हैं।
खाचरियावास ने कहा कि देष की जनता की परेषानियों, भुखमरी, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, महंगाई से भाजपा सरकार को कोई सरोकार नहीं है, सरकार के बडे नेता और अधिकारी भ्रष्टाचार करने में लगे हुये हैं। खाचरियावास ने कहा कि पूरे देष में कांग्रेस पार्टी 8 नवम्बर को नोटबंदी के बाद “देष भुगत रहा है” के नारे के साथ काला दिवस मनायेगी। इसी कड़ी मंे जयपुर में 8 नवम्बर को होने वाले काला दिवस को लेकर 5 नवम्बर रविवार को सुबह 11 बजे प्रदेष कांग्रेस कार्यालय में षहर कांग्रेस की मीटिंग रखी गई है, जिसमें काला दिवस को मनाने की रणनीति बनाई जायेगी। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार ने जन समर्थन पूरी तरह से खो दिया है। 8 नवम्बर को राज्य की भाजपा सरकार के मंत्री व नेतागण राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत की आड़ में अपनी असफलताओं को छुपाने का प्रयास करेगें। राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत कर्तव्य निभाने का संदेष देते हैं, लेकिन राज्य की भाजपा सरकार अपनी असफलताओं, भ्रष्टाचार और बिगड़े हालातों से ध्यान हटाने के लिये राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का सहारा लेकर मुददों से जनता का ध्यान हटाने की कोषिष कर रह हैं लेकिन जनता सबकुछ जानती है कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिये जो नाटकबाजी कर रही है वो अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है।
खाचरियावास ने कहा कि जयपुर षहर कांग्रेस 8 नवम्बर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सर्किल पर धरना-प्रदर्षन करेगी तथा षाम को 5 बजे षहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर भाजपा सरकार को सदबुद्धि देने तथा नोटबंदी की लाईनों में लगकर मौत का षिकार हुये लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित करेगी।