City Union Bank scam
City Union Bank scam

दिल्ली। भारत के सरकारी बैंक घोटालेबाजों की गिरफ्त में है। विजय माल्या के बाद नीरव मोदी ने पीएनबी में साढ़े ग्यारह हजार करोड़ रुपए बैंक लोन घोटाला कर डाला और वह व दूसरे आरोपी निदेशक विदेश फरार हो गए। पीएनबी के बाद सिटी यूनियन बैंक में बड़ा घोटाला सामने आया है। इस बैंक में करीब बीस लाख डॉलर के घोटाले सामने आए है। करीब तेरह करोड़ रुपए की चपत बैंक को लगी है।

फर्जी तरीके से बैंक निकासी के लिए स्विफ्ट फाइनेंशियल प्लेटफार्म का उपयोग किया गया है। इसमें धन निकासी का कोई बही-खाता या इन्द्राज दर्ज नहीं है। जिस तरह से पीएनबी बैंक में घोटाले को अंजाम दिया गया है, कुछ उस तरह का घोटाला यूनियन बैंक में किया गया। आरबीआई और दूसरी एजेंसी ने तीन मामले ऐसे पकड़े हैं। जांच में ओर भी मामले पकड़े जा सकते हैं। जांच में सामने आया है कि इस सात फरवरी को बही-खातों की जांच में स्विफ्ट प्रणाली से दूसरे बैंकों को करोड़ों रुपए की राशि भेज दी गई, लेकिन बैंक रिकॉर्ड में इसका इंद्राज तक नहीं है। जिन तीन मामलों में यह राशि दूसरे बैंकों में गई है, वे विदेश में है।

हालांकि बैंक की सूचना पर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। धन वापसी के लिए बैंक लगाया हुआ है। विदेश मंत्रालय धनराशि वापस लेने के लिए संबंधी देशों की सरकार के सम्पर्क में है। अनुसंधान का विषय है कि बैंक को बिना जानकारी के कैसे उसके खातों से राशि दूसरे बैंकों में जा रही है। उस बारे में कोई सूचना व अलर्ट भी नहीं आ रहा। इस कांड से बैंकों की सुरक्षा की तो पोल सामने आ गई है, साथ ही बैंकों को अलर्ट कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY