– कॉमर्शियल पट्टे देने की एवज में नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
बाड़मेर. बाड़मेर के बालोतरा में गुरुवार को जोधपुर एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की। जिसमें नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। साथ ही आयुक्त के निजी सहयोगी को भी गिरफ्तार किया। पट्टे देने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। कार्रवाई के दौरान आयुक्त के यहां सफाई करने का काम करने वाला एक व्यक्ति रुपए लेकर फरार हो गया। जो अभी तक पकड़ में नहीं आया। एसीबी कार्रवाई की जानकारी मिलने पर आयुक्त के आवास पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हुई। इसके बाद सुरक्षा के लिए बालोतरा पुलिस टीम तैनात की गई। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे परिवादी की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम जिला परिषद आयुक्त के आवास पर पहुंची। टीम ने रिश्वत लेते आरोपी जोधाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कब्जे से 1 लाख रुपए बरामद किए। फिलहाल टीम ने अभी तक इस संबंध में जानकारी नहीं दी है। एसीबी महानिदेशक भंवरलाल सोनी ने बताया कि ईसीबी की स्पेशल यूनिट जोधपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी। बताया कि कृषि भूमि के प्लॉट की लीज डीड जारी करने और व्यवसायिक पट्टा जारी करने की एवज में आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने दलाल प्रकाश विश्नोई के माध्यम से 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। नहीं देने पर उसे परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी जोधपुर उपमहानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में एसीबी स्पेशल यूनिट जोधपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने शिकायत का सत्यापन करवाया। इसके बाद गुरुवार को डॉ दुर्ग सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई कर आरोपी आयुक्त जोधाराम विश्नोई और दलाल प्रकाश विश्नोई निवासी जोधपुर को अपने आवास पर 1 लाख रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया। इस दौरान सफाई कर्मी फरसा राम रुपए लेकर फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
एसीबी कार्रवाई की जानकारी मिलने पर आयुक्त विश्नोई के आवास पर लगी भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा। जोधाराम विश्नोई ने 1 महीने पहले ही बालोतरा में नगर परिषद आयुक्त का कार्यभार संभाला था। इससे पहले भी विश्नोई बाड़मेर में 1 हजार 468 फर्जी पट्टा प्रकरण मामले में लंबे समय तक फरार रहे थे। जानकारी के अनुसार विश्नोई को एक बार निलंबित भी किया गया था।

LEAVE A REPLY