-3.5 किलोमीटर का जोगिंग ट्रेक बना
जयपुर. जयपुर के दूसरे सबसे बड़े पार्क का उद्घाटन 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। दो फेज में बन रहे इस पार्क के पहले फेज का उद्घाटन किया जाएगा। इस पार्क के दोनों फेज बनने के बाद ये सेंट्रल पार्क के बाद दूसरा सबसे बड़ा पार्क बन जाएगा। करीब 52 एकड़ जमीन पर बने इस पार्क के प्रोजेक्ट को पूरा करने में 110 करोड़ रुपए की लागत आएगी। हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि मानसरोवर में बनाए जा रहे इस पार्क के पहले फेज में होर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक आदि बनाए गए है। इसके अलावा पत्थर और मेटल से बनी 17 विशिष्ट कलाकृतियां (स्कल्पचर्स), 2 पार्किंग एरिया, ऑक्सी हब, रॉक फाउंटेन, बैठने के लिए आकर्षक बैंचें हैं। पहले फेज का काम करीब 61.31 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस पार्क में लोगों के लिए मॉर्निंग-इवनिंग वॉक के लिए 3.5 किलोमीटर मीटर का जॉगिंग ट्रेक बनाया है। वहीं सेंट्रल पार्क में जॉगिंग ट्रेक 4 किलोमीटर का है। इस पूरे वॉकिंग ट्रेक के किनारे म्यूजिक सिस्टम इंस्टॉल किए गए है, जहां सुबह-शाम हल्की मंद आवाज में म्यूजिक चलेगा। इसके अलावा यहां चिल्ड्रन प्ले एरिया बनाया है, जहां बच्चे आसानी से खेल सकेंगे। अरोड़ा ने बताया कि इसके दूसरे फेज का काम चल रहा है। इसमें फाउंटेन स्क्वायर, वी.टी. रोड, अरावली मार्ग पर एंट्री प्लाजा, बॉटेनिकल गार्डन, एक्सपोजिशन ग्राउंड, जयपुर चौपाटी की तर्ज पर फूड कोर्ट का निर्माण और 2500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अपर लेक का काम किया जा रहा है। अरोड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हाउसिंग बोर्ड की 11 शहरों में 15 आवासीय योजनाओं में बनाए 2967 आवासों का लोकार्पण भी करेंगे। ये मकान जयपुर के वाटिका और महला आवासीय योजना (जयपुर), महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना फेज प्रथम, द्वितीय बड़ली (जोधपुर) के साथ ही नसीराबाद, किशनगढ़, निवाई, आबू रोड, उदयपुर, भीलवाड़ा, शाहपुरा, भिंडर और बांसवाड़ा जैसे छोटे शहरों की योजनाओं में बनाए गए हैं। इनमें ज्यादातर मकान ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी श्रेणी के हैं। इससे जरूरतमंद वर्ग के लोगों के घर का सपना साकार हो सकेगा।
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- यूडीएच
- राजस्थान हाउसिंग बोर्ड
- सीएमओ राजस्थान