CJI Ranjan Gogoi income
CJI Ranjan Gogoi income

जयपुर। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रंजन गोगोई ने बुधवार को सीजेआई पद की शपथ ली। राष्ट्रपति ने रंजन गोगोई को शपथ दिलाई। 46वें सीजेआई बने दीपक मिश्रा त्वरित फैसलों के लिए जाने जाते हैं। यहीं नहीं वे इतने बड़े पद पर होने के बाद भी बेहद सामान्य परिवार की तरह रहते हैं। गोगोई के पास खुद का ना तो घर है और ना ही कोई कार।

ना ही उन्होंने कोई बैंक लोन ले रखा है। पत्नी के पास गहने है, जो उन्हें मायके से मिले हैं। गोगोई की मां ने उनके और उनकी पत्नी के नाम से गुवाहाटी के एक गांव जैपोरिगोगा गांव में एक प्लॉट खरीदा था। जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस गोगोई ने 2012 में अपनी संपत्तियों की घोषणा की थी। तब जस्टिस गोगोई के पास करीब 30 लाख रुपए की संपत्ति थी।

-अटार्नी जनरल ने जजेज के वेतन पर जताई थी चिंता
सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई दीपक मिश्रा के सम्मान में रखे गए कार्यक्रम में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों की कम वेतन व आय को लेकर चिंता जताई थी। वेणुगोपाल का कहना था कि जजों की जीवनभर की कमाई और अन्य संपत्तियां भी मिलाकर उतनी नहीं होती, जितनी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील की एक दिन की आय होती है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को एक लाख रुपए महीने वेतन मिलता है। वरिष्ठ वकील एक दिन में 50 लाख रुपए की फीस ले लेते हैं।

LEAVE A REPLY