जयपुर। क्लेट परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। जयपुर के अमन गर्ग ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं दूसरे व तीसरे स्थान पर भी जयपुर के क्रमश देवांश कौशिक व अनमोल गुप्त रहे। अमन गर्ग आरएएस अरुण गर्ग के बेटे है। अरुण गर्ग अजमेर जिला परिषद में कार्यरत है।
क्लेट एग्जाम में जयपुर ने बाजी मारी है। टॉप थ्री पर जयपुर के छात्रों ने बाजी मारी है। वहीं राज्य के सैकड़ों छात्र भी इस परीक्षा में सफल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद क्लैट एग्जाम घोषित किया गया है। परीक्षा को लेकर कुछ छात्र सुप्रीम कोर्ट गए थे, लेकिन परिणाम पर कोई रोक नहीं लगाई। देश में क्लैट की 26 सौ सीटें है। इसमें प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एग्जाम होता है।