लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर हुए कार्यक्रम के दौरान कहा कि महापुरुषों के नाम पर स्कूलों में होनी वाली छुट्टियों को बंद कर दिया जाना चाहिए। इसके पीछे उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि छुट्टी करने के बजाय स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाए। ताकि बच्चे हमारे देश के महापुरुषों के जीवन से कुछ सीख सके। उनके आदर्शों, ऊंचें विचारों, त्याग और बलिदान की भावना से प्रेरित हो सके। सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2022 तक यूपी के हर दलित के पास अपना एक घर हो और दलित परिवार से जुड़े हर बच्चे की पढ़ाई लिखाई में सरकार आर्थिक रुप मदद कर सके। इसके लिए योजनाएं भी लाई जाएगी। प्रदेश की भाजपा सरकार पीएम मोदी के अंबेडकर मिशन को आगे बढ़ा रही है। सरकार जमीनी स्तर तक अम्बेडकर की शिक्षाओं का प्रसार करेगी कि सभी मिलकर प्रदेश को आगे कैसे ले जाया जा सके।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY