जयपुर।जयपुर बाय नाइट के 5वें संस्करण का आज सिटी पैलेस पर नाइट मैराथन के साथ समापन हुआ। मैराथन में लगभग 1500 रनर्स ने भाग लिया। अपनी तरह की अनूठी जयपुर बाय नाइट मैराथनह्य का फ्लैग आॅफ मैराथन के ब्रांड एंबेसडर, जयपुर के पूर्व शाही परिवार के महाराजा पद्मनाभ सिंह द्वारा रात्रि 10.30 बजे किया गया। उल्लेखनिय है कि फेस्टिवल का आयोजन कन्फैडरेशन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), यंग इंडियंस (वाईआई), भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड तथा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा इस आयोजन को सहयोग दिया गया। इस अवसर पर स्वराग बैंड द्वारा प्रस्तुत रंगारंग म्यूजिकल कार्यक्रम के अतिरिक्त नीला सिंह द्वारा जुम्बा (वर्कआॅउट कम डांस) का शानदार प्रदर्षन किया गया।
सिटी पैलेस से शुरू हुई इस मैराथन की दो श्रेणियां थी। पहली श्रेणी में टाइमिंग चिप के साथ 10 किलोमीटर की दौड़ और दूसरी श्रेणी में टाइमिंग चिप के बिना 5 किलोमीटर की दौड़ हुई। 10 किलोमीटर की दौड़ में प्रतिभागियों ने सिटी पैलेस से दौड आरम्भ कर गांधी सर्किल तक गये और पुन: सिटी पैलेस लौटकर इसे समाप्त किया। 5 किलोमीटर मैराथन के प्रतिभागियों ने सिटी पैलेस से दौड आरम्भ कर एसएमएस हॉस्पिटल के गेट नम्बर 6 तक गये और पुन: सिटी पैलेस लौटकर इसे समाप्त किया। रात्रि में गुलाबी नगर की सुंदरता एवं विरासत को निहारने एवं इसे बढ़ावा देने के लिए गत वर्ष की तरह इस बार की मैराथन भी एक अनूठी गतिविधि एवं अद्वितीय पहल साबित हुई। मैराथन में फिजी, पोलैंड के राजदूतों के अतिरिक्त ग्रीस से तीन वरिष्ठ डिप्लोमेट्स, कोंगो और युगांडा के डिप्लोमेट्स के साथ-साथ इंदौर, गुड़गांव, मुंबई और कई अन्य स्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
आईएएस अधिकारी कुलदीप रांका और उनकी धर्मपत्नी पूर्णिमा रांका ने 10 किमी मैराथन में हिस्सा लिया जबकि अश्विनी भगत और उनकी धर्मपत्नी ने 5 किमी दौड़ में भाग लिया। इंडियन नेशनल पोलो टीम के सदस्य अंगद कलान, सिद्धार्थ शर्मा एवं प्रणव कपूर के साथ-साथ नेशनल पोलो कोच उदय कलान और फिटनस कोच, अजय सिंह ने भी मैराथन में भाग लिया। सिटी पैलेस में ही आज दो दिवसीय फूड फेस्टिवल द बाइट फेस्ट का भी समापन हुआ। इसमें बर्गर फार्म, डेक्ड अप बाय गार्डन कैफे, फैट लुलुज, क्रन्ची, गोर्रमेट, टीजीआईएच, पापा क्रीम, केवेन्टरर्स, व्हाट अ पैटी, लिक्विडो, जरपर, क्लार्क्स आमेर, हिल्टन और चोखी ढ़ानी द्वारा स्टार्ल्स लगाई गयी। इस बार जयपुर बाय नाइट के अन्य आकर्षणों में कच्छी घोड़ी, भोपे भोपी, ढोल वाले, घूमर नर्तक, कालबेलिया नर्तक जैसे राजस्थानी समूह प्रदशकों के साथ-साथ ज्योतिषी एवं मेहंदी कलाकार भी शामिल थे।