हिमाचल प्रदेश: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कांग्रेस के लिए ‘दीमक’ वाली टिप्पणी करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज जमकर बरसे। साथ ही उन्होंने आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए निराशा में एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में घूमने के लिए भाजपा नेता का उपहास उड़ाया।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के लिए दीवार पर लिखी इबारत साफ है। प्रधानमंत्री व्यग्रता में हिमाचल का चक्कर लगा रहे हैं।’’ सिंह ने कहा कि उनकी अपनी रैली पहाड़ी राज्य में मोदी के उन्मुक्त आवागमन से विलंबित हो रही है। कांग्रेस के खिलाफ मोदी की ‘दीमक’ वाली टिप्पणी पर सिंह ने कहा, ‘‘अगर ऐसा होता तो पिछले 70 वर्षों में प्रगति करने की बजाय देश का अब तक पतन हो गया होता। हिमाचल प्रदेश ने भी उस तरह से विकास नहीं किया होता, जिस तरह से विभिन्न कांग्रेसी सरकारों के तहत उसका विकास हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान देशभर में शुरू हुए भाजपा के विरोध में बदलाव की चल रही बयार को लेकर उनकी हताशा को दर्शाता है।