– पब्लिक के लिए कल से खुलेगा सिटी पार्क
जयपुर. मानसरोवर में बनाए गए सिटी पार्क का शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदघाटन करेंगे। अशोक गहलोत शाम 5 बजे इस मनोहारी पार्क का लोकार्पण करेंगे। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में पार्क के पहले फेज का उदघाटन होगा, जिसमें होर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक आदि बनाए गए है। इस कार्यक्रम में गहलोत के अलावा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल समेत अन्य लोग मौजूद होंगे। 52 एकड़ जमीन पर 110 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस पार्क के पहले फेज में होर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक बनाए गए है। इसके अलावा पत्थर और मेटल से बनी 17 विशिष्ट कलाकृतियां (स्कल्पचर्स), 2 पार्किंग एरिया, ऑक्सी हब, रॉक फाउंटेन, बैठने के लिए आकर्षक बैंचें हैं। पहले फेज का काम करीब 61.31 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। वहीं इसके दूसरे फेज का काम चल रहा है। इसमें फाउंटेन स्क्वायर, वी.टी. रोड, अरावली मार्ग पर एंट्री प्लाजा, बॉटेनिकल गार्डन, एक्सपोजिशन ग्राउंड, जयपुर चौपाटी की तर्ज पर फूड कोर्ट का निर्माण और 2500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अपर लेक का काम किया जा रहा है। सिटी पार्क जयपुर के सेंट्रल पार्क के बाद दूसरा सबसे बड़ा पार्क है। यहां 3.5 किलोमीटर का जॉगिंग ट्रेक है, जबकि सेंट्रल पार्क में 4 किलोमीटर का ट्रेक है। इस पूरे वॉकिंग ट्रेक के किनारे म्यूजिक सिस्टम इंस्टॉल किए गए है, जहां सुबह-शाम हल्की मंद आवाज में म्यूजिक चलेगा। इसके अलावा यहां चिल्ड्रन प्ले एरिया बनाया है, जहां बच्चे आसानी से खेल सकेंगे। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि लोकार्पण के पश्चात पार्क 22 अक्टूबर से प्रतिदिन प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक आमजन के लिये खुला रहेगा। यह पार्क जयपुरवासियों के लिये राज्य सरकार तथा राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से एक अनूठी सौगात है. सिटी पार्क मानसरोवर के लोकार्पण कार्यक्रम के कारण 21 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक मध्यम मार्ग पर अरावली मार्ग से वीटी रोड़ के बीच आमजन के लिये यातायात बन्द रहेगा। वाहन चालक गंतव्य तक पहुँचने के लिये यहां से मध्यम मार्ग के स्थान पर न्यू सांगानेर रोड़ अथवा शिप्रा पथ के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
– 3.5 किलोमीटर का जोगिंग ट्रेक बना
करीब 52 एकड़ जमीन पर बने इस पार्क के प्रोजेक्ट को पूरा करने में 110 करोड़ रुपए की लागत आएगी। हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि मानसरोवर में बनाए जा रहे इस पार्क के पहले फेज में होर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक आदि बनाए गए है। इसके अलावा पत्थर और मेटल से बनी 17 विशिष्ट कलाकृतियां (स्कल्पचर्स), 2 पार्किंग एरिया, ऑक्सी हब, रॉक फाउंटेन, बैठने के लिए आकर्षक बैंचें हैं। पहले फेज का काम करीब 61.31 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस पार्क में लोगों के लिए मॉर्निंग-इवनिंग वॉक के लिए 3.5 किलोमीटर मीटर का जॉगिंग ट्रेक बनाया है। वहीं सेंट्रल पार्क में जॉगिंग ट्रेक 4 किलोमीटर का है। इस पूरे वॉकिंग ट्रेक के किनारे म्यूजिक सिस्टम इंस्टॉल किए गए है। इसके अलावा यहां चिल्ड्रन प्ले एरिया बनाया है, जहां बच्चे आसानी से खेल सकेंगे। अरोड़ा ने बताया कि इसके दूसरे फेज का काम चल रहा है। इसमें फाउंटेन स्क्वायर, वी.टी. रोड, अरावली मार्ग पर एंट्री प्लाजा, बॉटेनिकल गार्डन, एक्सपोजिशन ग्राउंड, जयपुर चौपाटी की तर्ज पर फूड कोर्ट का निर्माण और 2500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अपर लेक का काम किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY