जयपुर. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाली प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में तैयारियां चल रही हैं। इसी के तहत बुधवार को जयपुर के धर्मयात्रा महासंघ राजस्थान प्रान्त और श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति ने सीता रसोई की सेवा में 2100 तेल और घी के पीपों की सेवा दी है। इसके लिए जयपुर शहर में शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसे सीएम भजनलाल शर्मा ने भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कार्यक्रम में सांसद रामचण बोहरा और विधायक बालमुकुंदाचार्य, निंबराम संघ प्रचारक, शंकर झालाणी समेत कई लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम में एक अतिरिक्त मंच साधु-संतों के लिए बनवाया गया। इस पर रेवासा धाम के राघवाचार्य महाराज, नरसिंह जी का मंदिर गोपाल दास, बाड़ी के महंत राम रतन दास महाराज, त्रिवेणी धाम के महंत रीछपाल दास महाराज, काले हनुमान जी के महाराज गोपाल दास महाराज, कनक बिहारी मंदिर के महाराज सियाराम दास महाराज, अलबेली शरण महाराज, गोविंद देव जी के महाराज अंजनी कुमार महाराज, बंसी वाले अवधेशाचार्य महाराज मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन हुआ। शोभायात्रा में जयपुर की सभी संत महंत करीब 20 बग्गियों में सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में रामलला स्वरूप की विभिक्षा प्रकार की झांकिंयां शोभायात्रा में शामिल रही। शोभा यात्रा में 5 बैंड, एक हाथी चार घोड़े, चार ऊंट व दस रथ शोभा यात्रा में शामिल रहे इसके साथ ही 5 झांकी भी साथ रही। झांकी में विशेष तौर पर राम दरबार पालकी में बैठकर साथ-साथ चले। कार्यक्रम के दौरान सुरेश पाटोदिया ने बताया कि जयपुर के राम भक्तों के सहयोग से एकनिक 2100 सरसों तेल-घी के पीपों की इस भेंट को गंगामाता मंदिर चांदपोल बाजार से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद विधिवत शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा चांदपोल बाजार से शुरू हो कर छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, राम गंज बाजार होकर सूरजपोल गेट से गलता गेट पहुंचेगी। रास्ते में जाह-जगह व्यपारी संगठनों की ओर से शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रित सदस्यों के बाद 29 जनवरी से आम लोगों के दर्शन होंगे। इसके लिए मंच से भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में विधायक बालमुकुंदाचार्य ने मांग की कि जयपुर से अयोध्या की सीधी फ्लाइट, अतिरिक्त ट्रेन और अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करवाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में धर्म यात्रा संघ और श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति ने सीता रसोई के लिए 2100 सरसों तेल-घी के पीपे खाद्य तेल की भेंट जयपुर से भिजवाई जा रही है। इससे श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साक्षी बनने वाले भक्तों और दर्शनार्थियों के लिए 2 महीने तक चलने वाले सीता रसोई अन्न क्षेत्रों के संचालन में इनका उपयोग किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन से परिवेदनाओं को सुनते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ी है। शर्मा ने अधिकारियों को आमजन से प्राप्त प्रत्येक परिवेदना की जांच कर त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शिक्षाविद्, चिकित्सक, वैज्ञानिक, कृषि विशेषज्ञ एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। विज्ञान भारती राजस्थान के संगठन सचिव डॉ. मेघेन्द्र शर्मा ने सभी का परिचय कराया। मुख्यमंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली है। आपके सुझाव राज्य की प्रगति को गति देने में महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान एवं शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में राज्य को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विज्ञान भारती के न्यूजलैटर का भी विमोचन किया।
- अजब गजब
- कंज्यूमर
- करियर
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पॉलिटिकल
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- धर्म-अध्यात्म
- मंदिर
- मस्त खबर
- समाज
- सीएमओ राजस्थान