जयपुर. लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र सीएम भजनलाल शर्मा ने लगातार अन्य प्रदेशों में चुनावी कमान संभाल रखी है। वे अलग-अलग राज्यों में बसे प्रवासी राजस्थानियों को बीजेपी के पक्ष में साधने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के मद्देनज़र सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार को उड़ीसा राज्य के दौरे पर रहेंगे। यहां सीएम अस्का और कंधमाल लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। उड़ीसा में भी बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी निवास करते हैं। सीएम जयपुर से सुबह 7:30 बजे विशेष विमान से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां वे सुबह 10:30 बजे अस्का लोकसभा क्षेत्र में जगन्नाथपुर जंक्शन के पास रामचंद्रपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर 12 बजे नेताजी मैदान, दासपल्ला और दोपहर 1:15 पर उदयगिरी में कंधमाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश में चुनाव के दोनों चरण सम्पन्न होने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा लगातार अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार में जुटे हैं। सीएम भजनलाल अब तक 8 राज्यों में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। इन राज्यों में दिल्ली, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा ने दो अलग-अलग चरणों में चुनाव प्रचार किया हैं। वहीं अब शुक्रवार से सीएम उड़ीसा में चुनाव प्रचार की जिम्मा संभालेंगे। सीएम से पहले राज्य के कई मंत्री भी उड़ीसा में चुनाव प्रचार कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY