जयपुर. सीएम भजनलाल शर्मा की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। सीएम हरियाणा से सीधे दिल्ली पहुंचे। यहां जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद जयपुर लौट आए। इससे पहले कल दिन में जेपी नड्डा ने अपना राजस्थान का दौरान निरस्त कर दिया था। इसके बाद भजनलाल शर्मा ने उनसे मुलाकात की। यह भी माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम भजनलाल शर्मा से राजस्थान के मौजूदा हालात और उपचुनावों पर अपना फीडबैक दिया होगा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए है। पिछले महीने उनके बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसमें वो एक मंहगी कार चला रहा है। पुलिस जीप उसकी सुरक्षा में पीछे चल रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने पर प्रेमचंद बैरवा ने अपनी सफाई भी दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका बेटा 18 साल का भी नहीं हुआ। इस बयान को लोगों ने उनके खिलाफ इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्हें फिर से सफाई देनी पड़ी थी। वहीं, गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाली। इसमें उन्होंने पांच शब्द लिखे, बीजेपी, राजस्थान, दिल्ली, होटल और रशिया। यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इधर दूसरी तरफ भजनलाल कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीणा लगातार अपने बयानों से सवाल उठा रहे हैं। बुधवार को सरकार ने एसआई भर्ती मामले में निर्णय लेने के लिए मंत्रियों की कमेटी बनाई थी। गुरुवार को किरोड़ीलाल मीणा ने मीडिया में बयान देकर कह दिया कि मंत्रियों की कमेटी का क्या अर्थ है? परीक्षा रद्द होनी चाहिए। किरोड़ीलाल मीणा ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा पर मंत्रियों की कमेटी बनाने और फर्जी डॉक्टर मामले में मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार को केवल सस्पेंड करने पर सवाल उठा दिए। किरोड़ी ने कहा- मैं एसआई भर्ती रद्द करने के लिए तीन बार सीएम को कह चुका हूं। उस दिन कैबिनेट बैठक में इसलिए गया था कि परीक्षा रद्द होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने मुझे कहा था कि समय पर करेंगे। लेकिन, अब एक कमेटी बैठा दी तो समझ से बाहर है कि ऐसा मुख्यमंत्री जी क्यों कर रहे हैं? इससे पहले भी कई मुद्दों पर किरोड़ी सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं। वे लगातार अपना इस्तीफा स्वीकार करने के लिए भी सीएम भजनलाल से सार्वजनिक मंचों से आग्रह कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में सीएम भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रदेश के सियासी घटनाक्रम को लेकर आश्वस्त किया है। उन्होंने कई मुद्दों पर बिना वजह विपक्ष द्वारा तूल देना भी बताया है। माना यह भी जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनावों से पहले किसी तरह का बदलाव नहीं चाहते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी इसी तरह का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY