जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रविवार को बाड़मेर जिले के नागाणा स्थित मां नागणेच्या माता के दर्शन एवं उनकी विधिवत् पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। राजे का मां नागणेच्या माता ट्रस्ट के अध्यक्ष गजसिंह ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया एवं उन्हें मां नागणेच्या की तस्वीर भेंट की। राजे ने मंदिर परिसर क्षेत्र में देवस्थान विभाग द्वारा दो करोड़ 8 लाख रूपये की राशि से निर्मित नागणेच्या माता मंदिर धर्मशाला (विश्रान्ति स्थल) का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने धर्मशाला का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट की मांग पर देवस्थान विभाग के सचिव को मौके पर ही निर्देश दिए कि धर्मशाला के ऊपर कमरे, डोरमेटी एवं पार्किंग स्थल पर सुलभ कॉम्पलेक्स बनाए जाएं। श्रद्धालुओें के लिए शौचालय, स्नानागार, केंटीन एवं पार्किंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर विधायक अशोक परनामी एवं बाबूसिंह राठौड, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौड़, देवस्थान विभाग के सचिव के.के.पाठक सहित मंदिर प्रबन्ध समिति एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY