cm Vasundhara Raje, took, blessings, saints, dungarpur
cm Vasundhara Raje, took, blessings, saints, dungarpur

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने झालावाड़ दौरे के दूसरे दिन जिले में करीब 94 करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने झालावाड़ में श्रीद्वारिकाधीश मंदिर में 1 करोड़ 24 लाख तथा श्री पीपाजी धाम में 1 करोड़ 42 लाख रुपए कराए गए विकास एवं जीर्णोद्वार कार्यों का लोकार्पण किया। राजे ने झालरापाटन के परिक्रमा मार्ग पर 9 करोड़ 81 लाख रूपए के सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

उन्होंने 43 करोड़ 65 लाख रूपए से चंवली से हिम्मतगढ़-धरोनिया-पिड़ावा के सड़क चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य, 6 करोड़ 20 लाख से खंडिया तिराहा से धानौदी ग्रोथ सेंटर वाया गोविंदपुरा मिसिंग लिंक, करीब 25 करोड़ से झालरापाटन गिंदौर रेलवे स्टेशन झिरनियां-किशनपुरा-दुर्गपुरा-गागरोन सीसी सड़क तथा 6 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से बनने वाली गुडा गांवडी सीसी संपर्क सड़क के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान, सांसद दुष्यंत सिंह, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर, विधायक रामचंद्र सुनारीवाल और कंवरलाल मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY