Everybody, better treatment, Vasundhara Raje
Everybody, better treatment, Vasundhara Raje

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार से दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंच गई है। वे कोटा में योग कार्यक्रम के बाद सीधे जोधपुर पहुंची। सीएम वसुंधरा राजे जोधपुर की विधानसभाओं में विकास कार्यों का निरीक्षण करेगी, साथ ही नए कार्यों का शिलान्यास होगा। इसके अलावा जनसंवाद के माध्यम से वसुंधरा राजे केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी लोगों से फीडबैक लेगी।

उधर, जोधपुर पहुंचने पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बयान दिया है कि वसुंधरा राजे सरकार में जोधपुर के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया। यहां कानून व्यवस्था फेल है। अपराधियों का राज चल रहा है जोधपुर में। दिनदहाड़े हत्या और फिरौती का खेल चल रहा है। वसुंधरा राजे ने जोधपुर को कुछ नहीं दिया। विधानसभा चुनाव में यहां की जनता भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी।

LEAVE A REPLY