जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज शनिवार को अपने सिविल लाइन स्थित आवास पर अखिल भारतीय क्षत्राणी महासभा की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। समारोह में सीएम राजे ने मौजूद महिलाओं से कहा कि महिलाओं के बिना समाज और प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता है। समाज को काबिल और शिक्षित बनाने का दायित्व आपके हाथ में है। आप ही समाज को उन्नती पर ले जा सकती है।
राजे ने यह भी कहा कि प्रदेश सभी विकास के पथ पर चल सकता है, जब सभी 36 कौमें एक साथ आगे बढ़े। हमारी सरकार यह दायित्व पूरी ईमानदारी के साथ कर रही है। सीएम राजे ने यह भी कहा कि अपराधी की कोई जाति व समाज नहीं होता है। मेरा बेटा भी अपराध करेगा तो मैं उसे नहीं छोड़ूंगी। गलत काम करने का साथ ना दे। इस मौके पर सीएम राजे ने महिला पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। राजपूत समाज की महिलाओं ने सीएम राजे को चुनरी पहनाई। महिलाओं ने पानी व दूसरी समस्याओं से भी अवगत कराया तो सीएम राजे ने तत्काल ही अफसरों को इन्हें दूर करने के निर्देश दिए।