jaipur. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पीएम नरेन्द्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बताते हुए ट्वीट किया है कि आज का दिन प्रत्येक राजस्थानी के लिए गौरव का है। पीएम जयपुर पधार रहे हैं, जहां वे एक ऐसे राजस्थान से रुबरु होंगे, जो बीमारु राज्यों की श्रेणी से बाहर निकलकर विकसित राज्य की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने जनसभा में संबोधन से पहले प्रदेश को तेरह परियोजनाओं की सौगात दी। प्रदेश के अलग-अलग जिलों की परियोजनाओं का मंच से बटन दबाकर शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम वसुंधरा राजे ने 2100 करोड़ की इन योजनाओं की जानकारी दी। सांगानेर एयरपोर्ट पर गवर्नर कल्याण सिंह समेत अन्य नेताओं ने पीएम मोदी की अगवानी की। मोदी के अलावा सीएम वसुंधरा राजे व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया का भी संबोधन हुआ।