Vasundhara raje

जयपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अजमेर जाने के लिए छोड़ने गई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जेएलएन मार्ग के कई खाली भूखण्डों में गंदगी दिखाई दी। यह देख सीएम राजे खासी नाराज हुई। राष्ट्रपति को छोड़ने के बाद सीएम राजे ने जेएलएन मार्ग का दौरा किया। कई खाली भूखण्ड़ों में कचरा देख उन्होंने मेयर अशोक लाहोटी और जयपुर नगर निगम सीईओ रवि जैन को तलब किया। खाली भूखण्डों में गंदगी को देख उन्हें लताड़ लगाई, साथ ही भूखण्ड मालिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

यहीं नहीं पूरे शहर में सफाई के निर्देश दिए। जयपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के बिडला सभागार में हुए नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में सीएम राजे ने जयपुर की सुंदरता के साथ सफाई की तारीफ की थी और इसके लिए जयपुर नगर निगम के प्रयासों की तारीख की थी। इसके दूसरे दिन सोमवार को गंदगी देख सीएम राजे नाराज हो गई।

LEAVE A REPLY