जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयपुर में सात जुलाई के दौरे को देखते हुए राज्य सरकार ने भी तैयारियां तेज कर दी है। तबीयत ठीक नहीं होने पर भी सीएम वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए आज जयपुर में विधायक व सांसद की बैठक ली। इसमें पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल हुए। यह बैठक दोपहर बारह बजे से सिविल लाइंस के बंगले आठ में हो रही है।
इसमें पार्टी के संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन, देहात अध्यक्ष डीडी कुमावत समेत प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं। सीएम वसुंधरा राजे ने सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को पीएम मोदी के कार्यक्रमों की जानकारी दी। सात जुलाई को ही अमरुदों के बाग में बड़ी जनसभा होगी, जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार की पीएम आवास, मुद्रा योजना, डिजिटल इंडिया, भामाशाह समेत अन्य योजनाओं के हजारों-लाखों लाभार्थी और बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे। जनसभा में पीएम मोदी लाभार्थियों से मिलकर योजनाओं का फीडबैक लेंगे। सीएम राजे ने सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करके उन्हें जनसभा में बुलाने की जिम्मेदारी दी है। गौरतलब है कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने सभी जिला कलक्टरों से योजनाओं की फीडबैक रिपोर्ट मांगी है। जयपुर नगर निगम भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्य तेजी से पूरे कर रहा है।