जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश मे पड रही जबर्दस्त सर्दी से किसानों को फल सब्जियों मे हो रहे नुकसान की चिंता करते हुए खराबे का सही आकलन कर किसान को भुगतान दिलाये जाने की मांग की है । सैनी ने कहा कि राजस्थान के कई जिलो मे प्रचण्ड सर्दी के प्रकोप से फसलो पर पडने वाले पाला जैसे नकारात्मक प्रभावो से किसानो की फल सब्जियों पर असर पड रहा है, जिससे फलो सब्जियों की खेती खराब हो रही है एंव किसानो को भारी नुकसान उठाना पड रहा है ।

भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने पहले से दिलाये जा रहे 50 प्रतिशत खराबे को घटाकर 33 प्रतिशतखराबे पर भी भुगतान करवाया था , जिससे किसानों को खराबे पर उचित क्षतिपूर्ति मिल जाती थी। वर्तमान मे कांग्रेस सरकार किसानों की रैलियों पर तो बात कर रही ह,ै जबकि मुख्यमंत्री जी को प्रचण्ड सर्दी से हो रहे किसानों की फसलो के नूकसान की भरपाई तुंरत करनी चाहिए जिससे किसान आत्मा हत्या पर मजबूर ना हो।

LEAVE A REPLY