लखनऊ। यूपी में लडख़ड़ाए विद्युत तंत्र को पटरी पर लाने के पीएम नरेन्द्र मोदी के वायदे को पूरा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार देर रात प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन किया। इस दौरान सीएम योगी ने कई अहम फैसले लिए। इसके तहत गांवों को निर्बाध रुप से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का फैसला लिया गया। जिसके तहत शाम 6 से सुबह 6 बजे तक अनिवार्य रुप से विद्युत आपूर्ति दी जाएगी। इसी तरह प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 14 अप्रेल से निर्बाध 24 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का निर्णय लिया। बैठक में इसके अतिरिक्त ओर भी फैसले लिए गए। जिसके तहत प्रदेश में संचालित सरकारी योजनाओं से समाजवादी शब्द को हटाया दिया जाएगा। इसकी जगह केवल मुख्यमंत्री शब्द ही जोड़ा जाएगा। इससे पहले अखिलेश सरकार के समय कई सरकारी योजनाओं में समाजवादी शब्द जोड़ा गया था। इसी तरह सीएम योगी ने जेवर में एयरपोर्ट बनाने के काम को त्वरित गति देने के निर्देश दिए। जेवर में एयरपोर्ट को मायावती सरकार के समय स्वीकृति दी गई थी। लेकिन अखिलेश ने आगरा में एयरपोर्ट बनाने के उद्देश्य से उस पर विराम लगा दिया था। यूपी में निवेश लाने व युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए भी फैसले लिए गए।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY