मुरादाबाद. हादसा चंदौसी स्थित मवई गांव के कोल्ड स्टोरेज में हुआ है। जानकारी के अनुसार, स्टोरेज कई साल पुराना था। गुरुवार को यहां आलू रखने का काम चल रहा था। करीब 25 से 30 मजदूर कोल्ड स्टोरेज में मौजूद थे। इस दौरान स्टोरेज की छत गिर गई। बुलडोजर से मलबे को हटाया जा रहा है। फैजगंज पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। राहत और बचाव कार्य के लिए टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल अधिकारियों को पहुंचने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनका बेहतर उपचार कराने के लिए कहा है उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बताया जा रहा है कि इमारत ढहने के बाद वहां अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। दमकल विभाग की टीम किसी तरह मास्क पहनकर अंदर पहुंची और गैस का रिसाव बंद किया। इसके बाद खतरा टला। साथ ही जानकारी मिल रही है कि अभी तक एक मजदूर को मलबे से निकाला गया है। वहीं करीब 7 से 8 जेसीबी मशीन मलबे को हटाने के काम में जुटी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। ताकि निकाले जाने वालों को फौरन उपचार दिया जा सके।
- अजब गजब
- कंज्यूमर
- करियर
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- दुर्घटना-हादसे
- शासन-प्रशासन
- सेहत
- हेल्थ & फिटनेस