जयपुर। गुर्जर आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला मंगलवार को सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात करेंगे। सीएमआर में होने वाली इस बैठक में केबिनेट मंत्री राजेन्द्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, हेम सिंह भड़ाना भी मौजूद रहेंगे। गुर्जर नेताओं के साथ बैंसला ओबीसी में वर्गीकरण करके गुर्जर समेत पांच जातियों को पांच फीसदी आरक्षण की मांग रखेंगे। गौरतलब है कि कर्नल बैंसला ने हाल ही बयाना में गुर्जर आरक्षण महापंचायत करके आरक्षण आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी थी, लेकिन इससे पहले ही केबिनेट सब कमेटी के सदस्यों और गुर्जर नेताओं में सहमति बन गई। जिसके बाद कर्नल बैंसला ने आंदोलन स्थगित कर दिया।
सरकार ने आश्वासन दिया कि पांच फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा। साथ ही देवनारायण योजना के तहत 1000 करोड़ रुपए खर्च करने, भैंरोसिंह शेखावत अन्त्योदय योजना में 4 प्रतिशत ब्याज पर अति पिछड़ा वर्ग के नौजवानों को ऋण देने, डेयरी विकास योजनाएं लागू करने, आवासीय विद्यालय, छात्रावास, स्टेडियम बनाने, दस पीएचसी एवं पशु चिकित्सा केंद्र खोलने पर सहकार ने सहमति दी। यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के वर्गीकरण को तय करने के लिए न्यायमूर्ति रोहिणी आयोग का गठन किया है। आयोग जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगा। उस रिपोर्ट का अध्ययन करके राज्य सरकार उचित फैसला लेगी।