लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को पत्रकारों को खुले शब्दों में कहा कि सब लोग कैमरा लेकर मेरे घर चलो और देख लो गायत्री है या नहीं। गौरतलब है कि भाजपा की ओर से यह आरोप लगाया था कि गायत्री प्रजापति सीएम हाऊस में छिपे हैं। उनके विदेश भागने की आशंका जताई जा रही है। जिसके बाद हवाई अड्डो पर अलर्ट कर दिया गया। अखिलेश ने पत्रकारों से कहा कि पता नहीं कि गायत्री प्रजापति मामले में सरकार हर तरह से पीडि़ता की मदद करेगी और न्याय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने किसे सलाहकार बना रखा है। जो उन्हें गलत जानकारी दे रहा है। पीएम चाहे तो 100 नंबर मिलाएं और चेक करें पुलिस आती है या नहीं, पीएम ने हावर्ड यूनिवर्सिटी और हार्डवर्क की बात की, पूछते हैं आपने कोई काम हार्डली किया हो तो बताओ? जनपद मुख्यालय को चार लेने से जोड़ रहे हैं, शहरों में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं, कभी पीएम से नहीं कहा कि वे तार छू लें। हमने तो कहा की गंगा की कसम खाकर कहो कि बिजली नहीं आती है? सपा ने लोहिया आवास दिया, पीएम ने कौन सा आवास दिया है। गंगा पर 8 लेन का पुल बनाया है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री बनारस में उतरे हैं। अब वे बताएं उनके विभाग ने क्या काम किया है?
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।