नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2014 में पीएम नरेन्द्र मोदी की प्रधानमंत्री के तौर पर उम्मीदवारी को लेकर गठबंधन से नाराज हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर पीएम मोदी के साथ मंच पर नजर आ सकते हैं। नीतीश एक बार फिर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा हो सकते हैं। इसको लेकर जदयू के कुछ नेताओं की भाजपा से बातचीत का दौर जारी है। इस गठबंधन का एक मुख्य कारण राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ उनके गहरे होते मतभेदों को लेकर देखा जा रहा है। हाल ही सामने आया कि यूपी चुनाव के दौरान लालू प्रसाद ने जिस तरह खुद के पुत्र डिप्टी सीएम तेजस्वी को सीएम की कुर्सी दिलाने की कवायद की। उससे दोनों के रिश्तों में खटास आई। जबकि राजद नेताओं की डिमांड से नीतीश परेशान हुए। वहीं पांच यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा की सफलता पर नीतीश द्वारा पीएम को फोन कर बधाई दी गई। उससे यह संकेत मिले कि नीतीश एनडीए से गठबंधन कर सकते हैं। वैसे बता दें कि नीतीश पीएम मोदी की उम्मीदवारी को लेकर एनडीए गठबंधन से दूर हुए और बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव व कांग्रेस के सहयोग से महागठबंधन बनाया। जिससे बिहार में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।