डूंगरपुर. एसीबी ने अजमेर डिस्कॉम के सहायक अभियंता ऑफिस में कार्यरत कमर्शियल असिस्टेंट हंसराज जाट और दलाल बबलू गुर्जर को 1 लाख 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। डूंगरपुर एसीबी की टीम ने गुरुवार को अजमेर डिस्कॉम के सहायक अभियंता ऑफिस में कार्यरत कमर्शियल असिस्टेंट हंसराज जाट और दलाल बबलू गुर्जर को 1 लाख 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने यह राशी एसआईपी कनेक्शन का डिमांड जल्द जारी करने की एवज में मांगी थी। फिलहाल एसीबी की कार्रवाई चल रही है। डूंगरपुर एसीबी के डीएसपी हेरम्ब जोशी ने बताया की आसपुर उपखंड क्षेत्र के काटडी निवासी रोहित पंचाल ने डूंगरपुर एसीबी ऑफिस में शिकायत की थी। शिकायत में रोहित पंचाल ने बताया था कि उसके पिता गणेशलाल लोहार के नाम से पूंजपुर में शिवम फेब्रीकेशन एवं बिल्डिंग मटेरियल कारखाना है, जिसके लिए आसपुर सहायक अभियंता ऑफिस में लघु उद्योग पावर (एसआईपी) बिजली कनेक्शन की फाइल लगाई थी, जिसके कनेक्शन की कार्रवाई करने और पत्रावली में जल्द डिमांड जारी करवाने के लिए आसपुर सहायक कार्यालय में कार्यरत कमर्शियल असिस्टेंट हंसराज जाट 1 लाख 30 हजार की डिमांड कर रहे है।
- कर्मचारी संघ
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- खाना खजाना
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- शासन-प्रशासन