नयी दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रों से बातचीत करने और मुद्दे का समाधान तलाशने के लिए संस्थान के कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। जामिया की ओर से जारी बयान के अनुसार समिति के सदस्यों ने धरने पर बैठे छात्रों से आज मुलाकात की और उनसे अपील की कि वे स्थापना दिवस समारोह एवं कल से आरंभ हो रहे ‘तालीमी मेला’ के मद्देनजर विश्वविद्यालय के व्यापक हित में अपना धरना खत्म करें। बयान में कहा गया है, ‘‘समिति ने धरना दे रहे छात्रों को छात्रसंघ चुनाव से जुड़ा एक मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित होने की जानकारी दी।’’ जामिया के मीडिया विभाग का कहना है कि धरना दे रहे छात्रों ने कानूनी पेचीदगी की बात सुनने से इनकार किया और संस्थान के 97वें स्थापना दिवस समारोह को बाधित करने की धमकी भी दी।