जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर के दौरान आनन्दपाल की फायरिंग में गंभीर घायल हुए कमांडो सोहन सिंह की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। सोहन सिंह का मैंदाता अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेहत में सुधार के बाद उसे आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उसके साथ पत्नी, भाई व दूसरे परिजन भी है। आरएसी के एडीजी ओ.पी.गल्होत्रा के मुताबिक, सोहन सिंह के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उसे आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जल्द ही घर जाने के लिए छुट्टी मिल सकती है।
– सोहन सिंह की गोली से मरा था गैंगस्टर आनन्दपाल
नागौर के सांवराद में एसओजी राजस्थान को गैंगस्टर आनन्दपाल के श्रवण सिंह के घर में छिपे होने की सूचना मिली। इस सूचना पर पचास कमांडो की टीम के साथ एसओजी के अफसर वहां पहुंचे। आनन्दपाल को सरेण्डर करने के लिए कई बार चेताया गया, लेकिन वह नहीं माना और पुलिस पर ए.के.47 से फायरिंग करने लगा। नागौर एसपी बारहट के नेतृत्व में एसओजी टीम के अफसर विद्याप्रकाश, सूर्यवीर सिंह व कमांडो सोहन सिंह की एक टीम आनन्दपाल को पकडऩे के लिए श्रवण सिंह के घर में घुसी। घर के सदस्यों को एक कमरे में बंद करके पुलिस टीम छत के जिस कमरे से आनन्दपाल फायरिंग कर रहा था, वहां जाने के लिए टीम सदस्य सीढिय़ों में पहुंचे। लेकिन आनन्दपाल ने उन पर फायरिंग कर दी। आमने-सामने होने पर सबसे आगे चल रहे कमांडो सोहन सिंह ने भी आनन्दपाल पर फायरिंग कर दी, दो-तीन गोलियां उसके लगी और वह वहीं ढेर हो गया। आनन्दपाल की फायरिंग में भी सोहन सिंह के कमर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। जल्द ही उसे जयपुर में एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में रैफर किया गया। संक्रमण की शिकायत के बाद उसे मैदांता अस्पताल में भेज गया इलाज के लिए। अब सोहन सिंह की तबीयत में सुधार है।