Padmavati

जयपुर। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म पद्मावती की शूटिंग के लिहाज से जयगढ़ किले में आए भंसाली को करणी सेना के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। जयगढ़ किले में भंसाली फिल्म से जुड़े कुछ खास दृश्यों को शूट कर रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे बाद करणी सेना के पहुंचने के साथ करणी सेना से जुड़े समर्थकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। करणी सेना का आरोप लगाया कि भंसाली की फिल्म पद्मावती में इतिहास से जुड़े तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। इस दौरान करणी सेना ने किले के भीतर शूटिंग के प्रयोpadmawatiग में आने वाले कैमरों, स्पीकर सहित अन्य सामानों को तोडफ़ोड़ दिया। साथ ही संजय लीला भंसाली के साथ जोरदार धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान यहां अफरा-तफरी मची तो भंसाली को शूटिंग रोकनी पड़ी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंंचकर स्थिति को संभाला। भंसाली को आमेर प्रशासन ने शूटिंग की स्वीकृति दे दी है वे 1 व 2 फरवरी को आमेर महल व उसके बाद 8 मार्च तक शहर व उसके आस-पास के इलाकों में फिल्म की शूटिंग करेंगे। करणी सेना के नेता लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि जिस रानी ने देश व अपने कुल की मर्यादा के लिए 16 हजार महिलाओं के साथ जौहर किया उसे फिल्म में खिलजी की प्रेमिका के रुप में दिखाना बेहद आपत्तिजनक है। फिल्म की पूरी कहानी को ग्लैमर से जोड़कर दिखाना संस्कृति पर सीधा-सीधा तमाचा है। इसे सहन नहीं किया जाएगा। हम चुप नहीं बैठेंगे। यह फिल्म नहीं बननी चाहिए। इससे पूर्व भी करणी सेना ने एकता कपूर के सीरियल जोधा-अकबर का विरोध किया था। इस दौरान सीरियल में इतिहास से छेड़छाड़ व जोधा को गलत तरीके से पेश करने आरोप लगाए गए थे।

LEAVE A REPLY