जयपुर। राजस्थान के कल्पित वरवल ने अकल्पित सा कारनामा किया है। कल्पित ने 360 में से 360 अंक हासिल करके यह रिकॉर्ड कायम किया है। 27 तारीख को शाम के समय जब जी मैंस का रिजल्ट आया टॉप कल्पित वीरवल के घर खुशयों का ठिकाना न रहा | कल्पित वीरवल राजस्थान से है और  JEE  main  में कुल 360 अंक आये है|  कपिल के पिता पेशे से एक कम्पाउण्डर है और उनकी माता एक स्कूल टीचर है| कपिल ने कोटा के किसी कोचिंग सेंटर की मदद नहीं लेनी पड़ी। ना ही उसने एंट्रेंस टेस्ट पर फोकस करने के लिए एक साल का गैप लिया। उसने एक साल पहले ही आईआईटी-JEE की तैयारी शुरू की थी और जब रिजल्ट आया तो सब हैरान रह गए। 17 साल के कल्पित वीरवल ने JEE Main  ग्जाम में 360 में से 360 अंक हासिल करके इतिहास रच दिया। कपिल बीरबल एक ऐसा छात्र बन गया है जिसने इस परीक्षा में सौ फीसदी अंक हासिल किए हों। इस बात की पुष्टि खुद सीबीएसई चेरयपर्सन आरके चतुर्वेदी ने की। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंदरा राजे ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “JEE Main परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल करने वाले कल्पित पहला छात्र बन गया है। राजस्थान को तुम पर गर्व है।” गुरुवार  (27 अप्रैल) को सीबीएसई ने आईआईटी और एमएनआईटी कॉलेजों में दाखिला लेने के पहले पड़ाव जेईई मेंस परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। 12वीं क्लास में पढ़ने वाले कल्पित ने SC कैटेगरी में एग्जाम दिया था और उन्होंने एससी वर्ग में भी प्रथम स्थान हासिल किया है। हालांकि कल्पित के माता-पिता को इतनी भी हैरानी नहीं हुई। कल्पित इससे पहले 2013 में हुई इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड व पिछले साल हुए नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम को भी टॉप कर चुका है।

 

LEAVE A REPLY