नयी दिल्ली : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने कलाकारों सलमान खान और शिल्पा शेट्टी द्वारा एक टीवी शो में अनुसूचित जातियों के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने संबंधी शिकायत के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा दिल्ली तथा मुंबई के पुलिस प्रमुखों को नोटिस जारी किये। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कलाकारों ने एक प्रचार कार्यक्रम में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जिसे एक निजी चैनल ने प्रसारित किया।
बीस दिसंबर को जारी पत्र में आयोग ने नोटिस मिलने के बाद एक सप्ताह में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति :अत्याचार रोकथाम: कानून 2015 के तहत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी। आयोग के निदेशक कौशल कुमार ने पत्र में कहा कि रिपोर्ट में कानून तथा नियमों के तहत की गई कार्रवाई की जानकारी शामिल हो। पत्र में कहा गया कि आयोग को दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष से एक शिकायत मिली है जिसमें आरोप लगाया गया कि कलाकारों ने अनुसूचित जातियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया जिससे पूरा बाल्मीकि समुदाय ‘‘अपमानित’’ हुआ।