mahesh sharma jail jaipur acb rajasthan
Compounder Mahesh Sharma sent to jail including family, property over income

जयपुर। सरकारी पद पर रहते हुए गलत और गैर कानूनी तरीके से आय से अधिक सम्पत्ति जुटाने के मामले में आरोपी निलंबित सरकारी कंपाउण्डर महेश शर्मा को फैमिली समेत जेल भेज दिया गया है। महेश शर्मा के अलावा उनकी पत्नी बेटे व दूसरे परिजनों को भी आय से अधिक सम्पत्ति मामले में आरोपी बनाया है। भ्रष्टाचार मामलात की विशेष अदालत ने महेश शर्मा समेत फैमिली के छह सदस्यों को जेल भेजा। एसीबी राजस्थान ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में सोमवार को कोर्ट में महेश शर्मा और उनकी फैमिली के खिलाफ चालान पेश किया है। महेश शर्मा को पूर्व में पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एसीबी ने पकड़ा था।

घर की तलाशी और बैंक लॉकर में करोड़ों रुपए की सम्पत्ति के दस्तावेज मिले। महेश शर्मा के लॉकर्स में लाखों की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात, जयपुर में बड़ी तादाद में मकानों व निवेश संंबंधी दस्तावेज, सांगानेर में फार्म हाउस, जमवारामगढ़ में रिसोर्ट के दस्तावेज मिले। इस पर एसीबी ने रिश्वत लेने के साथ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला भी बनाया। अवैध सम्पत्ति उसने अपने और परिजनों के नाम से खरीदी हुई थी। खरीदी सम्पत्ति के बारे में वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। कोर्ट में आय से अधिक सम्पत्ति पाए जाने पर अवैध तरीके से बनाई गई सम्पत्ति के जब्त होगी। कोर्ट के आदेश पर इन सम्पत्तियों को जब्त की जाएगी और नीलाम होगी।

LEAVE A REPLY