जयपुर। राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के देहावसान पर राजभवन में सोमवार को दो मिनट का मौन रख कर शोकाभिव्यक्ति की गई। राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्व. कल्याण सिंह के साथ बिताए समय को याद करते उन्हें भावांजलि दी।
राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंदराम जायसवाल सहित राजभवन के अधिकारी- कर्मचारियों ने भी उन्हें नमन कर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।