Right to information
Conference, Right to Information
जयपुर। केन्‍द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) कल 20 मई को यहां सीआईसी दिल्ली में सूचना का अधिकार के कार्यान्वयन पर सम्‍मेलन आयोजि‍त कर रहा है। मुख्‍य सूचना आयुक्‍त राधा कृष्‍ण माथुर उद्घाटन संबोधन देंगे और सीईसी के सूचना आयुक्‍त प्रोफेसर एम.‍श्रीधर आचार्युलू ‘लोक सेवक की निजता की गुंजाइश’ विषय पर चर्चा करेंगे। सीआईसी के सूचना आयुक्‍त यशोवर्धन आजाद समापन सत्र को संबोधित करेंगे। सम्‍मेलन के दौरान शिक्षाविद, शोधार्थी, गैर सरकारी संगठन-नागरिक समाज समूह और अन्य हितधारक मामलों के अध्‍ययन सहित पूरी तरह से शोध की हुई मूल प्रस्तुतियां पेश करेंगे। प्रख्यात वक्ताओं में लोक सूचना के अधिकार के लिए राष्ट्रीय अभियान (एनसीपीआरआई) की  सह-संयोजक अंजली भारद्वाज, राष्ट्रमंडल मानवाधिकार पहल (सीएचआरआई) के निदेशक संजॉय हजारिका, एनसीपीआरआई की सदस्य अमृता जोहरी, सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता  एस.सी अग्रवाल, सीआरआरआई के वेंकटेश नायक, माहिती अधिकार गुजरात पहल की पांक्ति जोग, सावित्री महिला कॉलेज, ओडिशा में राजनीति शास्त्र विभाग में व्याख्याता डॉ. सुशांत कुमार मलिक,  महिथी हकू अध्ययन केंद्र के न्‍यासी  बी एच विरेषा, उत्‍तर प्रदेश राज्य संसाधन व्यक्ति (आरटीआई) राजेश मेहताणी,  भारत संचार निगम लिमिटेड में वरिष्ठ दूरसंचार कार्यालय सहायक दीपक सिंह और कमोडोर (सेवानिवृत्त) लोकेश बत्रा होंगे। प्रस्‍तुतियां सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के कार्यान्‍वयन के महत्‍वपूर्ण पहलुओं पर केन्द्रित होंगी।

LEAVE A REPLY