Confronted Goa with Confident Blasters

फातोर्दा। अब तक तीन में से दो मैच जीत से आत्मविश्वास से भरी एफसी गोवा की टीम की हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में कल यहां केरला ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगी जो अब भी अपनी पहली जीत की तलाश में है। ब्लास्टर्स ने अपने तीनों मैच घरेलू मैदान पर खेले लेकिन उसे एक में भी जीत नहीं मिली। गोवा की टीम ने अपने पिछले मैच में बेंगलुरू एफसी को 4-3 से हराया था जबकि ब्लास्टर्स को मुम्बई सिटी के खिलाफ ड्रॉ खेलना पड़ा था।जहां तक इन दोनों टीमों के बीच अब तक के प्रदर्शन की बात है तो उन्होंने कुल छह मैच खेले हैं जिनमें दोनों ने तीन-तीन में जीत हासिल की है। ब्लास्टर्स की बात है तो उसके कोच रेने मुएलेंस्टीन इस बात को लेकर खुश होंगे कि उनकी टीम ने मुम्बई के खिलाफ गोल करने में सफल रही थी लेकिन अब उनकी नजर तीन अंकों पर होगी। मुएलेंस्टीन ने कहा, ‘‘मैं चिंतित नहीं लेकिन निराश जरूर हूं। लेकिन बीते तीन मैचों में हमने सुधार किया है। यह हमारे लिए एक अलग मैच होगा क्योंकि इसके जरिये हम खुद को परखेंगे। यह अलग है क्योंकि पहली बार इस सीजन में घर से बाहर खेल रहे हैं। लेकिन मैं किसी अन्य जीत से अधिक अच्छे प्रदर्शन पर ध्यान दूंगा।’’ रेने ने साथ ही यह भी कहा कि वह दिमितार बेर्बातोव को मिडफील्ड में खिलाना जारी रख सकते हैं। वह चाहते हैं कि दिमितार के पास अधिक से अधिक समय तक गेंद रहे क्योंकि उनके टीम में आने से अंतर पैदा हुआ है।

एफसी गोवा के स्पेनिश कोच सर्गियो लोबेरा ने कहा कि वह किसी भी सूरत में यह नहीं मानते कि ब्लास्टर्स एक रक्षात्मक टीम है। लोबेरा ने कहा, ‘‘मैं उन्हें रक्षात्मक नहीं कहूंगा क्योंकि उनके पास अग्रिम पंक्ति में कुछ बेहद अच्छे खिलाड़ी हैं और उनका आक्रमण काफी व्यवस्थित है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहले यह देखना चाहूंगा कि हमारी स्थिति क्या है और दूसरी टीम से परे हम क्या कर सकते हैं। हमारा ध्यान अपनी शक्तियों पर होगा।’’ ब्लास्टर्स की टीम जवाबी हमलों के दौरान अधिक खतरनाक दिखती है और वह दबाव मे बिखरती नहीं है। सीके विनीत, इयान ह्यूम, बेर्बातोव और करेज पेकुसन की मौजूदगी में ब्लास्टर्स का आक्रमण मजबूत है और गोवा के रक्षकों को हमेशा चौकस रहना होगा।
गोवा ने भले ही आठ गोल किए हैं लेकिन उसने सात गोल खाए भी हैं। दूसरी ओर, ब्लास्टर्स ने तीन मैचों में एक गोल किया है और खाया भी एक ही है। ऐसे में दो विभिन्न शैली वाली टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY