
जयपुर। माह ए रमजान का चांद दिखते ही शहर की हिलाल कमेटी द्वारा की गई ईद-उल-फितर की घोषणा ने मुस्लिम धर्मावलंबियों में खुशी का एतराम कर दिया। इसके साथ ही एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। आज सुबह शहर की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। शहर में ईदगाह में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंचे। ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 7.50 बजे शुरू हुई।
हजारों की संख्या में लोग सुबह से ही ईदगाह पहुंचने लगे। नमाज अदा करते ही लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद -मुबारक कहा। इसके साथ ही मुस्लिम परिवार सेवईयों की खुशबू से महक गए। नमाज के बाद से मुबारकबाद देने लोग दोस्तों और रिश्तेदारों के घर पहुंचने लग गए। नए कपड़ों में रोजे पूरे होने की खुशी जाहिर हो रही थी। मीठी ईद होने से लोगों ने सेंवइयां और मुजाफर मेहमानों को खिलाई। इसके साथ ही छोले, पूडी,मिठाइयां आदि बनाई गईं। मुबारकबाद का सिलसिला तीन दिन तक चलेगा।