नयी दिल्ली। चुनाव आयोग को सरकार की कठपुतली बताने पर कांग्रेस की तीखी आलोचना करते हुए भाजपा ने आज कहा कि गुजरात चुनाव में आसन्न हार को देखते हुए कांग्रेस बहाने ढूंढ रही है । केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी समेत भाजपा का एक शिष्टमंडल चुनाव आयोग गया और कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगाये गए आरोपों को सिरे से खारिज किया । शिष्टमंडल ने मीडिया से बात नहीं की हालांकि भाजपा सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस हताशा में प्रधानमंत्री और हमारी पार्टी पर तरह तरह के आरोप लगा रही है और चुनाव आयोग को गुमराह करने का प्रयास कर रही है । प्रधानमंत्री ने सिर्फ मतदान किया और वहां खड़े लोगों का अभिवादन किया और इस बारे में प्रधानमंत्री पर लगाये गए आरोप निराधार और दुर्भाग्यपूर्ण हैं ।
इससे पहले भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्ह राव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव आयोग पर निशाना साधा जाना ‘‘वंशवादी अहम’’ को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आसन्न हार के संबंध में बेहतर बहाने ढूंढ़ने चाहिए और इतनी बड़ी हार के लिये मौखिक अपशब्द निकालना कोई विकल्प नहीं है ।