जयपुर। जयपुर के चौमू हाउस सर्किल पर ओवरलोड ट्रोले के पलटने से कार सवार पांच युवक-युवतियों की दर्दनाक मौत में आरटीओ और पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आ चुकी है, लेकिन ना तो सरकार और ना ही प्रशासन ने इनके खिलाफ जिम्मेदारी तय की है। इस हादसे को लेकर अभी तक जयपुरवासियों में गुस्सा है। परिजनों के साथ शहरवासी भी इस घटना को लेकर आंदोलित है। आरटीओ और पुलिस की मिलीभगत से जयपुर शहर के अंदर आ रहे ओवरलोड ट्रको को रोकने के लिए कांग्रेस ने अभियान छेड़ा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार देर रात एक बजे ना केवल मालवीय नगर, गोपालपुरा बायपास और अजमेर रोड पर ओवरलोड ट्रकों व ट्रोलों को रोका और उनके दस्तावेज खंगाले। ओवरलोड ट्रको को धर्मकांटों पर भार करवाया। जिनमें ज्यादा माल मिला, उन ट्रको को वापस भिजवाया। युवक कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा काकू, विजय शंकर तिवाड़ी, कमल शर्मा, महेश धाकड़, सुनील शर्मा, रामलाल शर्मा समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ओवरलोड ट्रको के बारे में आरटीओ और पुलिस टीम को भी सूचना दी, लेकिन वे ओवरलोड ट्रकों को रोकने नहीं आए, बल्कि आरटीओ की एक टीम तो उन्हें देखकर वहां से चली गई। शहर में दर्जनों ट्रक-ट्रोले प्रवेश करते रहे, लेकिन पुलिस नाकों व चौराहों पर पुलिस टीम व आरटीओ टीम होने के बाद भी इन्हें रोका नहीं किया। नो एंट्री में भी ट्रक घूमते रहे। पचास से अधिक वाहनों को वापस लौटाया है।

LEAVE A REPLY