Congress' defeat '' wet with head turning '' - Rajnath

नयी दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को निर्णायक बढ़त का सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने स्वागत करते हुए इसे अपने बेहतर शासन की देन बताया है वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के नतीजों के बहाने विपक्षी दल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली चुनावी हार पर चुटकी लेते हुये कहा कि सिर मुड़ाते ही ओले पड़े। सिंह ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आज घोषित किये गये विधानसभा चुनाव परिणाम पर संसद भवन परिसर में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये संवाददातओं से कहा ‘‘राहुल की अगुवायी में हुयी कांग्रेस ही हार अभी तो कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि वह हाल ही में अध्यक्ष बने हैं।’’ हालांकि उन्होंने हंसते हुये यह जरूर कहा ‘‘सिर मुड़ाते ही ओले जरूर पड़े।’’ चुनाव से पहले भाजपा की जीत पर शंका जाहिर करने वालों को जवाब देते हुये गृह मंत्री ने कहा कि 22 साल तक लगातार गुजरात में भाजपा की सरकार रही है, सभी मान कर चल रहे थे कि वहां 22 सालों की सत्ताविरोधी लहर होगी और भाजपा को सफलता हासिल करना मुश्किल है। उन्होंने कहा ‘‘लेकिन आपने देखा कि 22 सालों के शासन के बाद भी गुजरात की जनता ने अगर किसी दल को प्राथमिकता दी तो वह भाजपा ही रही। क्योंकि पूरे देश में यह धारणा बनी हुयी है कि बेहतर शासन देने वाली पार्टी भाजपा ही है।’’ इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी दोनों राज्यों में भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया।

सीतारमण ने कहा ‘‘यह देश की जनता को तय करना होता है कि किसके नेतृत्व में किस दल की सरकार सभी के कल्याण के लिये काम कर सकती है। इस परिणाम ने यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में सबका साथ विकास हो रहा है।’’ गुजरात में 150 से अधिक सीट जीतने के भाजपा के दावे के उलट सीटों की संख्या कम होने के सवाल पर सीतारमण ने कहा कि पार्टी को लगातार छठवीं बार जीत हासिल होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा ‘‘इसका श्रेय तो कम से कम भाजपा को मिलना चाहिये। छह चुनावों में सत्ता विरोधी लहर का निष्प्रभावी रहना गुजरात की जनता की महानतम समझदारी को दर्शाता है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा नेतृत्व और पार्टी की चुनाव टीम को जाता है।’’ राहुल गांधी के प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता ने चेहरों की स्वीकार्यता पर अपनी मुहर लगा दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी सफलता के लिये बधायी दी। कांग्रेस की पराजय और राहुल गांधी के प्रदर्शन के सवाल पर जोशी ने कहा ‘‘हम अपनी पार्टी की बात करते हैं दूसरों की बात हम नहीं करते।’’ इस बीच कृषि राज्य मंत्री एस एस अहलूवालिया ने गुजरात में 22 साल के भाजपा शासन के खिलाफ स्वाभाविक चुनावी लहर की बात को नकारते हुये कहा कि इस चुनाव परिणाम ने सत्ताविरोधी लहर के सिद्धांत को भी अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने कहा ‘‘सत्ताविरोधी लहर को परास्त करने के लिये पार्टियों को चुनाव में कई गुणा अधिक ताकत झोंकनी पड़ती है लकिन भाजपा की जीत बताती है कि गुजरात में सत्ताविरोधी लहर थी ही नहीं।’’ भाजपा की नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम जनता द्वारा मोदी सरकार की नीतियों की स्वीकार्यता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने सरकार और पार्टी के नेतृत्व पर एक बार फिर भरोसा व्यक्त किया है। हालांकि जमीनी स्तर पर जो थोड़ी बहुत कमियां दिखीं उन्हें दुरुस्त करने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY